Jawa 350 2024: बुलेट की धज्जियां उड़ाने आया जावा 350 का नया मॉडल

0

jawa 350 india
Jawa 350 launched in India with three color options.

जावा मोटरसाइकिल ने Java 2 मॉडल लांच कर दिया है अब यह 350 सीसी के अंदर लॉन्च हुई है। न्यू मॉडेल मे काफी सारे और भी बदलाव किए गए हैं। Jawa 350 2024 मे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें मैरून कलर ऑरेंज कलर और ब्लैक कलर शामिल है। 

हालांकि ओल्ड स्कूल जो ओल्ड जावा आती थी वही आपको सेम लुक के साथ मिलने वाली है यहां पे रेट्रो थीम भी रखा गया है लेकिन इसमें आपको नई डिजाइनिंग की सीट देखने को मिल जाएगी। 


Jawa 350
Jawa 350

इसका जो रेडिएटर है उसे भी नई डिजाइनिंग की दी गई है। इंजन नया मिल जाता है। इंजन जो दिया गया है 334 cc का दिया गया है जो कि पहले 293 ससी के साथ आती थी तो सबसे बड़ा अपडेट यही किया गया है। अब इसमें 334 ससी का सिंगल सेंटर फोर स्टॉक लिक्विड कूल इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इग्निशन इंजन मिल जाता है। लेकिन जो पावर है पहले से थोड़ी सी कम हो गई है।

अब इसका इंजन 22.5 से पए का पावर और 28.1 एए का टॉर्जन करती है। इसकी पावर पहले मॉडल से थोड़ी सी कम हुई है लेकिन इसके जो टॉर्क है पहले से थोड़ी सी बढ़ा दी गई है साथ ही ये 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिल जाएगा। सस्पेंशन मे चेंजेज नजर आएगा। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में टवीन शॉक ऑब्जर्वर गैस फीड फाइव स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन मिल जाता है


Jawa 350
Jawa 350

टायर साइज भी थोड़े से यहां पे चेंज किए गए हैं पहले से थोड़े से चौड़े टायर्स दिए गए हैं फ्रंट के साइड 100/90 का 18 इंच और रियर में 130/80 का 17 इंच के यहां पे टायस दिए गए हैं हालांकि स्पोक व्हील भी यहां पे देखने को मिल रहा है। 

बाकी फीचर्स की बात करें तो ये dual चैनल एबस के साथ मिल जाएगी इसमें डिजिटल अनलॉक कंसोल भी दिया गया है जो कि काफी रेट्रो थीम भी देती है। एनालॉग में स्पीड की जानकारी और फ्यूल की जानकारी मिल जाती है साथ ही असिस्टेंट स्लिपर क्लास के साथ आती है। न्यू रेडिएटर और नई सीट दी गई है। 


jawa 350 2024
Jawa 350 

सीट की हाइट है वो भी पहले से थोड़ी सी बढ़ चुकी है तो डायमेंशन की अगर बात करें तो इसकी जो ग्राउंड क्लीरन्स है 178 एए की है ये भी पहले से थोड़ी सी बढ़ चुकी है सीट हाइट 802 एए है फ्यूल टेंक कपैसिटी 13.2 लीटर है।  कर्व वेट 184 kg तक है। 


Jawa 350 2024 Pricing 

प्राइसिंग की बात करें तो Jawa 350 2024 मॉडल 2.14 लाख मे लॉन्च हुए है। 

आगे पढ़ें: आ रही है Royal Enfield की धांसू बाइक Goan Classic 350

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top