जर्मनी बना U-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता

Patrika Today
U-17 Football world cup

जर्मनी ने फ्रांस को फुटबॉल अंडर-17 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर पहली बार यह ख़िताब अपने नाम कर लिया है 

दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले इस मैच में खूब उतार चढ़ाव हुए मैच के पहले हाफ में जर्मनी के पेरिस ब्रूनर द्वारा एक बेहतरीन गोल किया गया जिससे जर्मनी ने फ्रांस पर 1-0 की अजय भढ़त बना ली थी इस भढ़त को नूह डार्विक ने 51वें मिनट में 2-0 में तब्दील कर दियाजर्मनी द्वारा यह फाइनल 1985 के बाद खेला जा रहा था

लेकिन फ्रांस के Saimon Bouabre और Mathis Amougou ने बेहतरीन कम बैक गोल दाग कर  इस फाइनल मुकाबले को पेनल्टी शूट आउट तक पहुंचा दिया 

लेकिन इस हाई प्रेशर गेम में जर्मनी ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में  4-3 से हराकर यह किताब अपने नाम कर लिया ।वहीँ माली ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया है

 बिगर पिक्चर:

  • Paris Brunner को उनके पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गोल्डन बॉल से नवाजा गया 
  • Agustin Ruberto को सर्वश्रेष्ठ 8 गोल दागने पर गोल्डन बूट से नवाज़ा गया वे अर्जेंटीना के खिलाड़ी हैं  
  • फ्रेंच गोलकीपर Paul Argney को उनके सेफ हैंड्स के लिए गोल्डन ग्लव्स  से नवाजा गया

आगे क्या:

इंडोनेशिया में अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही भविष्य के स्टार खिलाड़ियों की झलक दिखना शुरू हो गई है   इस वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की वजह से अब यूरोपियन लीग में सुपरस्टार खिलाड़ियों के ट्रांसफर की चर्चाएं हमें पढ़ने और देखने को मिल सकती है

स्पष्ट और सटीक ख़बरों को पढ़ने के लिए आप देखते रहिए पत्रिका टुडे

 


Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top