नीता अंबानी सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन की सूची में हमेशा से ही देखी जा सकती है। उन्होंने जो भी काम किए हैं समाज और देश को हमेशा उन पर नाज़ रहा है। सिर्फ अपने काम के लिए ही नहीं, नीता अंबानी को फैमिली वैल्यूज और अपने रीति रिवाज से लगाव के लिए भी जाना जाता है।
अपने प्रोफेशनल काम के इलावा उन्होंने फैशन की दुनिया में भी बहुत नाम कमाया है। और ऐसा ही कुछ हमें Dhirubhai Ambani International School के एनुअल डे फंक्शन में देखने को मिला। स्कूल का फाउंडर होने के नाते जब नीता अंबानी ने फंक्शन में शिरकत करी तो वह एक खूबसूरत रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी पहने नजर आई। शानदार मेकअप और डायमंड ज्वेलरी उनके ओवरऑल लुक को चार चांद लगा रहे थे।
मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी भी इस फंक्शन को अटेंड करते हुए दिखे। हालांकि मुकेश अंबानी कुछ जल्दी में दिखे और फंक्शन अटेंड करने के पश्चात तुरंत वहां से निकल गए।
Mukesh Ambani |
Image credit: bollywoodshadis.com |
Image credit: bollywoodshadis.com |
इस फंक्शन को 'The Quest' टाइटल का नाम दिया गया था जो की 15 से 16 दिसंबर 2023 तक चलेगा।
इससे पहले धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल ने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पे एक वीडियो शेयर करी थी जिसमें नीता अंबानी पूजा करती हुई देखी जा सकती है।