IPL 2024 Auction: बेस प्राइस 20 लाख पर रातों-रात बिके करोड़ों में-Ipl 2024 के उलटफेर

किस्मत रातों-रात बदल जाती है और साधारण दिखने वाले लोग किस्मत के बल पर रातों-रात तरक्की कर लेते हैं।किस्मत को बदलने के लिए थोड़ी बुद्धि और थोड़ा कौशल भी चाहिए और इसी मेहनत का फल हम आईपीएल में खिलाडियों को मिलता हुआ देख सकते हैं। 
आज बात करते हैं उन खिलाड़ियों की जिनके बेस प्राइस सिर्फ कुछ लाखों में थे लेकिन आईपीएल की टीमों ने उन्हें करोड़ों में खरीद लिया है।
  1. Kumar Kushagra (India), Base Price - ₹20 lakh, Delhi Capitals ने  ₹7.2 करोड़ में ख़रीदा। सिर्फ 19 साल के Kumar Kushagra विकेटकीपर-बैटर है जो झारखण्ड से खेलते हैं  
    Kumar Kushagra
    Kumar Kushagra

  2. M Shahrukh Khan (India), Base Price - ₹40 लाख, Gujarat Titans ने  ₹7.4 करोड़ में ख़रीदा। तमिलनाडु का यह क्रिकेटर इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलता था। कई तो इन्हे हार्दिक पांड्या  का रिप्लेसमेंट भी कह रहे हैं।  
    M Shahrukh Khan,ipl
    M Shahrukh khan

  3. Sameer Rizvi (India), Base Price - ₹20 lakh, Chennai Super Kings ने  ₹8.4 करोड़ में ख़रीदा। आईपीएल 2024 में अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिके समीर रिजवी
    Sameer Rizvi,Ipl 2024
    Sameer Rizvi
    Read Also: यह समीर रिजवी कौन है जो आईपीएल 2024 में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे
  4. Shubham Dubey (India), Base Price - ₹20 lakh, Rajasthan Royals ने ₹5.8 करोड़ में ख़रीदा। इस खिलाड़ी को पाने के लिए डेल्ही कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के बीच तगड़ी टक्कर हुई।
    Shubham Dubey,ipl
    Shubham Dubey

  5. Shivam Mavi (India), Base Price - ₹50 lakh, Lucknow Super Giants ने ₹6.4 करोड़ में ख़रीदा। इस राइट आर्म फास्ट बॉलर को गुजरात ने निकाला तो LSG ने सहारा दिया।
    Shivam Mavi,ipl 2024,ipl 2024 auction
    Shivam Mavi

     
  6. Spencer Johnson (Australia), Base price - 50 lakh, Gujarat Titans ने 10 करोड़ में ख़रीदा। 28 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर है।
    Spencer Johnson, Australia
    Spencer Johnson



Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top