सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इन 484 पदों पर भर्ती निकली, आवेदन शुरू

Central Bank of India recruitment 2023: 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के 484 पदों पर भर्ती निकाली गई है। फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें
Recruitment 2024


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ की कौन कौन से राज्यों में निकली भर्ती :

Central Bank of India Safaikarmi Bharti 2023
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ के 484 पदों पर भर्ती

गुजरात में 76, मध्यप्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14, दिल्ली में 21, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 78, महाराष्ट्र में 118, बिहार में 76, झारखंड में 20 पद हैं। 
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पोर्टल पर आज 20 दिसंबर से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024 है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 9 जनवरी 2024 है। 
ऑनलाइन परीक्षा: फरवरी 2024 में 
ऑनलाइन परीक्षा के नतीजे: फरवरी 2024
परिणाम: अप्रैल 2024
important date,exam date

योग्यता - 10वीं पास 
आयु सीमा - 18 वर्ष से 26 वर्ष
चयन - ऑनलाइन परीक्षा और स्थानीय भाषा का टेस्ट
cbi recruitment 2024
ऑनलाइन लिखित परीक्षा आईबीपीएस की ओर से ली जाएगी। यह 90 मिनट की होगी। इसमें इंग्लिश से 10, जनरल अवेयरनेस से 20, एलिमेंट्री अरिथमेटिक के 20, साइकोमेट्रिक टेस्ट (रीजनिंग) के 20 यानी कुल 70 मार्क्स के प्रश्न आएंगे। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का स्थानीय भाषा (जिस राज्य के लिए वे आवेदन करेंगे) का टेस्ट होगा जो कि 30 नंबर का होगा। 
आवेदन फीस - 850 रुपये, एससी, एसटी , दिव्यांग - 175 रुपये 













Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top