2024 Kia Sonet facelift आ गयी है केहर ढ़ालने, 20 December से बुकिंग्स शुरू

0
Kia-Sonet-Facelift
New Kia Sonet Facelift 2024
Kia Sonet Facelift 2024: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और Kia ने 2024 सोनेट फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठा दिया है। । 2020 के बाद इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को आज एक बड़ा अपडेट मिल गया है। किआ सोनेट 2024 वर्जन की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी। इसके अलावा सबसे बड़ी खबर है कि नई किआ सोनेट को कंपनी ने ADAS के साथ लॉन्च किया है। किआ सोनेट सब 4 मी एसयूवी सेगमेंट के अंदर एक लग्जरी एसयूवी के रूप में आती है।

2024 Kia Sonet facelift लुक

नयी जनरेशन किआ सोनेट में हमे सामने की तरफ नई ग्रिल के साथ नई हेडलाइट्स और DRL सेटअप के साथ फ्रंट डिजाइन देखने को मिलता है। इसे ब्राउन इंटीरियर के साथ ऑल-ब्लैक फिनिश के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा कार में चार दूसरे कॉम्बिनेशन भी मिलते हैं। किआ की इस एसयूवी में बंपर को थोड़ा सा बदला गया है और टेल लैम्प को रीडिजाइन किया गया है। पुराने जनरेशन की तुलना में अब यह और अधिक स्पोर्टी लुक के साथ आती है।

Kia Sonet cabin
---Cabin








New Sonet Facelift Features:

दमदार फीचरस के साथ नई किया सोनेट लॉन्च हो गई है जिसमें बहुत बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, उनमें से कुछ आप नीचे टेबल पर पढ़ सकते हैं

·        Features:

·        Segment-best Ambient Lighting

·        Connected 10.25-inch HD Touchscreen Infotainment System with Navigation

·        10.25-inch Driver’s Instrument Cluster

·        Remote Window Auto Up/Down Function

·        Rear Doors Sunshade Curtains

·        Air Purifier with Virus and Bacteria Protection

·        Kia Connect with 70+ Features

·        Diesel Engine with iMT (Intelligent Manual Clutchless Transmission) and 2 Different Alloy Wheel Designs

·        Find My Car with Surround View Monitor




















Kia Sonet Facelift Safety features 
टॉप क्लास सेफ्टी दिलाने के मामले में किया कोई कसर नहीं छोड़ रही है और इस बात का ध्यान रखते हुए नई किया फेसलिफ्ट में काफी सारे सेफ्टी फीचर्स हैं। इस कोरियन कार में लगभग 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 10 के करीब ADAS फीचर्स भी शामिल है। 

  • Front Collision Warning & Avoidance Assist for Person, Bicycle, Vehicle
  • Lane Departure Warning & Lane Keep Assist
  • Lane Following Assist
  • Driver Attention Warning
  • High Beam Assist
  • ABS, BAS
  • Hill-Start Assist Control
  • 3 Point Seatbelts
  • Tyre Pressure Monitoring System



















Kia Sonet design

Read also: New Maruti eVX 

Kia Sonet Facelift Engine and Price in India

Engine

1.2L (Petrol)

1.0L (Turbo P)

1.5L (Diesel)

Power

83PS

120PS

115PS


Price

1.2L (Petrol)

1.0L (Turbo P)

1.5L (Diesel)

Base

*7.79 L

*10.49 L

*9.95 L

Top

*8.70 L

*13.89 L

*14.89 L


Kia Sonet Facelift Rivals

बता दें कि नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में पहले से मौजूद ह्ययूंडई वेन्यू , नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट, मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर को टक्कर देगी।



Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top